जमशेदपुर वर्कर्स कॉलेज में 70 वीं व्याख्यानमाला का आयोजन

0
Advertisements
Advertisements

जमशेदपुर:- आजादी के अमृत महोत्सव कार्यक्रम श्रृंखला के तहत जमशेदपुर वर्कर्स कॉलेज के भूगोल विभाग के तरफ से व्याख्यानमाला का आयोजन किया गया । व्याख्यानमाला की 70 वीं कड़ी ” भूगोल में नवीन प्रतिमान। नई चुनौतियों का सामना करने के लिए भूगोल का पुनर्गठन ” के विषय पर व्याख्यान कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का उद्घाटन प्राचार्य महोदय डॉक्टर एस. पी. महालिक के द्वारा किया गया। प्राचार्य महोदय ने अपने संबोधन में वर्तमान समय में भूगोल की प्रासंगिकता का जिक्र किया। इसमें मुख्य वक्ता के रूप में मंजीव विश्वकर्मा, सहायक प्राध्यापक, भूगोल विभाग, दयानंद ब्रजेंद्र स्वरूप कॉलेज, कानपुर की तरफ से व्याख्यान दिया गया। उन्होंने अपने संबोधन में भौगोलिक इतिहास के अंतर्गत विभिन्न प्रतिमान और उपागम का वर्णन किया । द्वितीय विश्व युद्ध के बाद मुख्य भौगोलिक प्रतिमान जैसे मात्रात्मक क्रांति, व्यवहारवाद, मानवतावाद, उग्रसुधारवाद, उत्तर आधुनिकतावाद, नारीवाद आदि विषयों पर विस्तार से चर्चा की । इस कार्यक्रम का मंच संचालन भूगोल विभाग के सहायक प्राध्यापक और विभागाध्यक्ष आलोक कुमार चौबे ने किया तथा धन्यवाद ज्ञापन भूगोल विभाग की सहायक प्राध्यापिका सुरभि सिन्हा और शोभा मुवाल ने किया । इस कार्यक्रम में महाविद्यालय के सभी शिक्षक तथा शिक्षकेतर कर्मचारी और विद्यार्थियों ने भाग लिया।

Advertisements
Advertisements
See also  भूषण रामकृष्ण गवई बने भारत के 52वें मुख्य न्यायाधीश, राष्ट्रपति भवन में ली शपथ

Thanks for your Feedback!

You may have missed