खरकई नदी में कूदी काजल गोप का शव आज नदी से बरामद हुआ
Advertisements
सरायकेला / झारखंड (संवाददाता):-जिला के बेगनाडीह गांव की रहनेवाली बुधवार की रात खरकई नदी में कूदी काजल गोप का शव आज नदी से बरामद हुआ। पुल से करीब तीन सौ मीटर दूर नदी में उसका शव मिला। आज सुबह स्थानीय लोगों ने उसके शव को देखा और पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंच पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और मामले की जांच में जुटी है।मालूम हो कि सरायकेला प्रखंड की बेगनाडीह गांव की रहनेवाली 17 वर्षीय काजल गोप को बुधवार शाम किसी बात को लेकर उसके परिजनों ने डांटा था। जिससे नाराज होकर वह नदी में कूद गयी थी।
Advertisements