सरायकेला जिलें में मिले 63 और पूर्वी सिंहभूम में 722 कोरोना मरीज , संक्रमण की बढ़ी रफ्तार , हो जाए सचेत

Advertisements
Advertisements

कोल्हान :- कोल्हान प्रमंडल में कोरोना संक्रमितों की संख्या अब बेकाबू होते जा रही है । पूर्वी सिंहभूम में आज दिन गुरुवार को कुल 722 संक्रमित मरीजों की पुष्टि हुई है । पिछले कुछ दिनों से जिस रफ्तार से कोरोना संक्रमित मिल रहे है ऐसे में अगर कंट्रोल नहीं किया गया तो स्थिति कंट्रोल से बाहर हो सकती है । प्रमंडल के सरायकेला जिले में गुरुवार को एक साथ कुल 63 नए कोरोना मरीज मिले हैं।  उपायुक्त अरवा राजकमल ने बताया कि आज 1367 सैंपल ट्रूनेट व आरटीपीसीआर टेस्ट हुए, जिनमें 63 नए कोरोना संक्रमित मरीज मिले।  उन्‍होंने लोगों से कोरोना संक्रमण के बढ़ते प्रसार को देखते हुए कोविड गाइड लाइन का अनुपालन करने की अपील की है। उपायुक्‍त ने बताया कि आज पाए गए संक्रमितों में सदर अस्पताल सरायकेला-19, सरायकेला प्रखंड-05, खरसावां-01, राजनगर-06, चांडिल-05, ईचागढ़-01, गम्हरिया-26 मरीज शामिल हैं।  जिले में अब कुल एक्टिव मामलों की संख्या 116 हो गई है।  जिले में अब तक 7322 संक्रमित मरीजों में से 7138 स्वस्थ हो चुके हैं जबकि 68 लोगों की मौत हो चुकी है। उन्‍होंने लोगों से कोरोना संक्रमण के बढ़ते प्रसार को रोकने में जिला प्रशासन का सहयोग करने की अपील की है।  कोरोना के प्रसार को रोकने के लिये अनावश्यक घरों से बाहर ना निकलें, किसी अतिआवश्यक कार्य पर निकलने के क्रम में शारीरिक दूरी का पालन करें,  फेस मास्क का नियमित उपयोग करें  तथा यह सुनिश्चित करें कि घर के सभी सदस्य वैक्‍सीन अवश्‍य ले लें।

Advertisements
Advertisements

You may have missed