दो पक्षों में हुई मारपीट एक महिला समेत 6 लोग घायल

Advertisements

कोचस (रोहतास) :-कोचस थाने के सहायक ओपी परसथुआ क्षेत्र के पटना गांव में दो पक्षों में जमकर मारपीट हुई जिसमें एक महिला समेत छह लोग बुरी तरह घायल हो गए। ओपी प्रभारी विजय कुमार ने बताया कि चोट दोनों पक्ष के लोगों को लगी है। उन्होंने कहा कि याह घटना तब घटी जब पटना गांव निवासी किशोर सिंह की भैंस भोला सिंह के खेत में चली गई ,जिसमें फसल लगी थी। इसके बाद किशोर सिंह मैं और भोला सिह मे तू तू मैं मैं होने लगा जिसमें दोनों पक्ष के घरवाले इकट्ठा हो गए और जमके लाठियां चलने लगी। दोनों तरफ में किसी का सर तो किसी का हाथ तथा पैर में चोट लगी। घायलों में एक पक्ष से कमल किशोर सिंह ,युगल किशोर सिंह व राकेश सिंह घायल हुए हैं। दूसरे पक्ष से भोला सिंह, रंगनाथ सिंह, मंटू सिंह व मीरा देवी घायल हो गए हैं। प्रभारी विजय कुमार ने कहा कि सभी का इंजुरी काट कर कोचस पीएचसी में इलाज के लिए भेज दिया गया है तथा मामले की छानबीन शुरू कर दी गई है।

Advertisements
See also  चांडिल कल्पना स्टूडियो में फोटो खिंचवाने के बहाने आए थे बदमाश, मालिक की गोली मारकर कर दी हत्या

You may have missed