चाईबासा में एक पत्रकार सहित स्टेशन कॉलोनी का एक निवासी भी कोरोना संक्रमित
चाईबासा : पश्चिमी सिंहभूम जिला खनन विभाग के एक वरिष्ठ अधिकारी के बाद शुक्रवार को एक पत्रकार सहित स्टेशन कॉलोनी का एक निवासी भी कोरोना संक्रमित पाया गया है। उक्त पत्रकार शुक्रवार को स्वयं जांच कराने सदर अस्पताल पहुंचा था। वहां ट्रूनेट लैब में जांच कराने के बाद उसक रिपोर्ट पॉजिटिव आई। इसके बाद पत्रकार को पाताहातु के डिवीजनल ट्रेनिंग इंस्टीट्यूट में आइसोलेट किया गया।
जिला भू अर्जन पदाधिकारी एजाज अनवर ने बताया- पत्रकार किसके संपर्क में आने के बाद पॉजिटिव हुए, इसकी जांच चल रही है। पत्रकार में कोरोना का कोई लक्षण नहीं है। इस कारण उन्हें कोविड अस्पताल के बजाय डिविजनल ट्रेनिंग सेंटर में रखा गया है। संभावना जतायी जा रही है कि जिला खनन विभाग के वरिष्ठ अधिकारी के संपर्क में आने से उन्हें कोरोना संक्रमण हुआ है। 29 जून को चाईबासा में आयोजित एक समारोह में उक्त पत्रकार शामिल के अलावा स्टेशन कॉलोनी के निकट राठौड़ कॉलोनी के एक व्यक्ति संक्रमण हुआ। इधर, शुक्रवार शाम सदर थाना अंतर्गत नीमडीह और मुफ्फसिल थाना अंतर्गत राठौड़ कॉलोनी को कंटेनमेंट जोन बना दिया गया।