मैग्मा एच डी आई में 525 करोड़ रुपया ट्रांजेक्शन किया

Advertisements

दावथ / रोहतास (चारोधाम मिश्रा ) :-साधारण बीमा कंपनी के रुप में शुरुआत कर रही मैग्मा एचडीआई अपने कारोबार विस्तार के लिए छोटे शहरों पर खास तौर से जोर दे रही है। कंपनी इसके तहत ग्राहकों को बीमा कारोबार के तहत सेवाओं को छोटे शहरों में भी देने पर काम कर रही है। आई सी आई सी आई वेंचर और मोर्गन एशिया ने
मैग्मा एचडीआई जनरल इंश्योरेंस कंपनी लिमिटेड को 525 करोड़ रुपये का ट्रांजेक्शन किया है। रोहतास जिला के कॉडनेटर बताया कि कंपनी छोटे शहरों में खास तौर से पैठ बनाने के लिए काम कर रही है। साथ ही हमारा जोर इन शहरों के ग्राहकों की ऐसी सुविधाएं देना है

Advertisements

You may have missed