परसुडीह में नशा करने से मना करने पर 5 लोगों को पीटकर किया घायल
Advertisements
जमशेदपुर : परसूडीह थाना से महज 150 मीटर की दूरी पर ही रविवार की आधी रात को हतियार बदमाश नशेड़ियों ने एक घर में घुसकर हमला कर दिया, लेकिन पुलिस को घटना की भनक तक नहीं लगी. कसूर सिर्फ इतना ही था कि घर के सामने शराब पीने से परिवार के सदस्यों ने मना किया था. इसके बाद 20-24 की संख्या में बाइक सवार नशेड़ी घर के भीतर घुस गए और परिवार के सदस्यों पर लाठी और रॉड से हमला कर घायल कर दिया. घायलों में तुलसी पूर्ति, मोटू पूर्ति, छोटू पूर्ति और नंदलाल सरदार शामिल हैं. घटना के बाद सभी घायल थाने पर पहुंचे और घटना के संबंध में मामला दर्ज करवाने के बाद सदर अस्पताल में अपना ईलाज करवाया.
Advertisements