दुर्गावती में अनियंत्रित कार पूल में गिरी 5 लोगों की मौके पर मौत

Advertisements

कैमूर (संवाददाता ):-दुर्गावती (कैमूर) थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम भेरिया मोड़ के समीप राष्ट्रीय राजमार्ग फोरलेन सड़क पर एक दर्दनाक हादसा हुआ जिसमें 5 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई मिली जानकारी के अनुसार एक क्रेताकार में 5 दोस्त मिलकर उत्तर प्रदेश के कुल्लू मनाली हरिद्वार एवं विंध्याचल धाम घूम कर वापस अपने घर आ रहे थे कि अचानक दुर्गावती क्षेत्र के भेड़िया मोड़ के समीप कार तेज गति होने के कारण अनियंत्रित हो गई और पानी से भरा पुल मे जा गिरी जिससे कार में सवार पांच लोगों की घटनास्थल पर ही मौत हो गई। मृतकों में मोहनिया थाना क्षेत्र के बरेज गांव निवासी राहुल सिंह एवं सूरज सिंह ग्राम कुरई तथा भवानी सिंह ग्राम जिगनी और पंकज सिंह एवं रोशन कुमार सिंह दोनों ग्राम जमुरना निवासी बताए जा रहे हैं। उक्त घटना सोमवार की देर रात तकरीबन करीब 11:30 बजे हुई और जब सुबह हुआ तो कार को पानी में देख स्थानीय ग्रामीणों का तांता लग गया और मौके पर स्थानीय ग्रामीणों ने कार का शीशा एवं गेट को तोड़कर पांचों शव को बाहर निकाला हालांकि मौके पर पहुंची पुलिस ने सभी लोगों के शव को अपने कब्जे में लेते हुए थाने ले आई और आगे की कानूनी प्रक्रिया को पूरा करते हुए पोस्टमार्टम के लिए भभुआ सदर अस्पताल भेज दिया गया

Advertisements

You may have missed