नक्सली संगठन के नाम पर लेवी मांगने वाले 5 कुख्यात अपराधी हथियार के साथ गिरफ्तार…



लोक आलोक डेस्क/आदित्यपुर: सरायकेला पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है। पुलिस ने नक्सली संगठन के नाम पर लेवी मांगने के आरोप में पांच कुख्यात अपराधियों को हथियार के साथ गिरफ्तार किया है। यह मामला आमदा ओपी (खरसावां थाना) क्षेत्र का है, जहां रेलवे साइट पर रात में कुछ अज्ञात अपराधियों ने पिस्टल और डंडे के बल पर वहां सो रहे साइटकर्मियों के साथ मारपीट की और पिस्टल दिखाकर रंगदारी मांगी।

पुलिस को इस संबंध में एक बंद लिफाफा मिला, जिसमें पश्चिमी सब जोनल कमेटी, भारत की कम्युनिस्ट पार्टी (माओवादी) के नाम से लेवी मांगी गई थी। घटना की गंभीरता को देखते हुए सरायकेला एसपी ने अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी के नेतृत्व में एक विशेष जांच टीम (SIT) का गठन किया। जांच टीम ने तकनीकी साक्ष्यों और मानव खुफिया सूत्रों के आधार पर कार्रवाई करते हुए अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया।
गिरफ्तार अपराधियों के पास से धमकी देने के लिए प्रयुक्त मोबाइल फोन, माओवादी संगठन के नाम से जारी लेटर हेड, एक देसी कट्टा, एक जिंदा कारतूस और एक बाइक बरामद की गई है। पुलिस जांच में यह भी सामने आया कि ये सभी अपराधी पहले भी हत्या, रंगदारी, मारपीट, आर्म्स एक्ट और CLA एक्ट जैसे गंभीर मामलों में जेल जा चुके हैं।
गिरफ्तार किए गए अपराधियों में टोकलो निवासी अभिनाष हासदा उर्फ जितेन हासदा, धर्मेंद्र लागुरी उर्फ कलुवा डॉन उर्फ शत्रु उर्फ डीके भइया उर्फ तमरिया, कराईकेला निवासी सुभाष दोराई उर्फ समाधान, चक्रधरपुर निवासी अभिनाष कुमार सिंहदेव उर्फ अंशु सिंहदेव और कराईकेला निवासी राजकुमार जोंको शामिल हैं।
इन अपराधियों को पकड़ने के लिए सरायकेला अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी समीर सवैया के नेतृत्व में छापेमारी दल का गठन किया गया था। इस टीम में खरसावां थाना प्रभारी गौरव कुमार, आमदा ओपी प्रभारी रमन कुमार विश्वकर्मा, तिरुलडीह थाना प्रभारी अविनाश कुमार और सरायकेला थाना के रामरेखा पासवान शामिल थे।
पुलिस ने सभी अपराधियों को न्यायिक हिरासत में भेज दिया है और मामले की आगे जांच जारी है।
