घाटशिला एवं मऊभंडार के शराब दुकान में 5 लाख की चोरी

0
Advertisements

घाटशिला थाना क्षेत्र के गोपालपुर फाटक एवं मऊभंडार ओपी क्षेत्र के मुख्य बाजार में स्थित अंग्रेजी शराब दुकान से रविवार की देर रात अज्ञात चोरों ने 5 लाख कैश समेत कई कीमती दारू की दर्जनों पेटी की चोरी कर ली। मामले की जानकारी तब मिली जब सुबह लोगों ने दुकान का ताला टूटा देखा । शराब दुकान में काम करने वाले सभी कर्मचारी पहुंचे और मामले की जानकारी पुलिस को दिया। घाटशिला पुलिस मौके वारदात पर पहुंच कर देखा कि शराब बिक्री के पैसे जो कर्मचारी द्वारा लॉकर में रखे जाते हैं, चोरों ने उस लाकर ही उखाड़ कर लेकर चले गए। जबकि कई कीमती दारू की पेटी भी लेकर गया है । लेकिन यह तय नहीं हो पाया की कितनी पेटी दारू को बोतल लेकर चोर गया है। मऊभंडार में भी वही हाल है। बताया जाता है कि घाटशिला के शराब दुकान में 2 दिन की बिक्री के करीब 3 लाख 10 हजार एवं मऊभंडार की शराब दुकान में 1 लाख 35 हजार नगद जो लॉकर में रखे थे उसे कर लेकर चले गए। पुलिस मामले की गंभीरता को लेकर आसपास की सीसीटीवी फुटेज कंगाल रही है, ताकि चोरों के कुछ कुलू का पता चल सके। फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुटी है।

Advertisements
See also  आदित्यपुर : नौ दिवसीय श्री लक्ष्मीनारायण महायज्ञ का हुआ समापन, सम्मानित हुए पदाधिकारी, महाभण्डारा में उमड़े लोग

Thanks for your Feedback!

You may have missed