Advertisements

जमशेदपुर (संवाददाता ):-प्रज्ञा महिला मंड़ल गायत्री परिवार टाटानगर के संयोजक श्रीमती रेखा शर्मा जी के निवास स्थान पटेल पथ मानगो में आज सुबह 8 बजे गायत्री महायज्ञ सम्पन्न हुआ । जिसमें मानगो शाखा के परिजनों के साथ साथ जमशेदपुर के सभी शाखाओं के महिला प्रतिनिधियों ने भाग लिया । संध्या 6 बजे से 108 दीपको का दीप यज्ञ भी सम्पन्न हुआ । कार्यक्रम का संचालन नवयुगदल के बारिष्ठ प्रतिनिधि श्री शम्भूनाथ दुबेजी और जिला महिला प्रतिनिधि बहन मंजू मोदी ने किया । इस कार्यक्रम में नवयुगदल टाटानगर के युवा साथी परिवार सहित उपस्थित होकर अपना योगदान दिया । इस दौरान 27 मार्च को होने वाले 48वे रक्तदान शिविर की तैयारी को लेकर विचार गोष्ठी शिविर के संयोजक श्री संजीव सिंहा जी की अध्यक्षता में सम्पन्न हुआ ।

Advertisements
See also  सिदगोड़ा भीमा रोड में मकान का ताला तोड़कर जेवर व नकदी की चोरी

You may have missed