बेमियादी हड़ताल पर गए 45 वनरक्षी, पदोन्नति नियम में संशोधन का मामला गरमाया

0
Advertisements
Advertisements

सरायकेला : पदोन्नति नियमावली में सरकार की ओर से अचानक से फेर-बदल किए जाने से वनरक्षी आक्रोश में आ गए हैं. इसको लेकर जिले के कुल 45 नवरक्षी आज से बिमियादी हड़ताल पर चल गए हैं. उन्होंने काम-काज बंद रखने की भी चेतावनी अधिकारियों को दी है. हुआ यह है कि वनरक्षी से वनपाल में पदोन्नति के लिए ही नियम में संशोधन करने का काम किया गया है. बताया गया है कि अब वनपाल में 50 फीसदी सीधी नियुक्ति का प्रावधान बनाया गया है. इसके विरोध में झारखंड राज्य अवर वन सेवा संघ की ओर से जिले के वनरक्षी वन प्रमंडल पदाधिकारी के कार्यालय के सामने बेमियादी धरना पर आज से बैठ गए हैं. जिला मंत्री शुभम पंडा ने कहा कि सरकार के इस फैसला से वनरक्षी हताश हैं. सरकार ने जो नियम कैबिनेट में पास किया है वह सरासर गलत है.

Advertisements
Advertisements
See also  सिदगोड़ा में जैप 6 जवान की पत्नी अनामिका की मौत का मामला खुलेगा पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद

Thanks for your Feedback!

You may have missed