सरायकेला- खरसावां पुलिस को कुख्यात अपराधियों को गिरफ्तार करने में बड़ी कामयाबी हाथ लगी, हथियार भी पाए गए

0
Advertisements

जमशेदपुर : शनिवार को सरायकेला- खरसावां पुलिस को कुख्यात अपराधियों को गिरफ्तार करने में बड़ी कामयाबी हाथ लगी है। अपराधियों के पास से हथियार भी पाए गए है।  सरायकेला जिला की पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर कुख्यात अंतरराज्यीय गिरोह के सरगना समेत पांच अपराधियों को धर दबोचा। अपराधियों के पास से 4 पिस्तौल और तीन मोटरसाइकिल भी बरामद की गई। जिसे पुलिस ने अपने कब्ज़े में ले लिया है। सरायकेला पुलिस की यह बहुत ही बड़ी कामयाबी है। सरायकेला-खरसावां के आरक्षी अधीक्षक  मोहम्‍मद अर्शी ने मीडिया को बताया कि पकड़े गए बदमाश अंतरराज्‍यीय गिरोह के हैं। उन्‍होंने बताया कि गिरोह के पकड़े गए सदस्‍य झारखंड के अलावा पश्चिम बंगाल और ओडिशा में भी वांटेड हैं। सबों के खिलाफ तीनों राज्‍यों में आपराधिक मामले दर्ज हैं।

Advertisements

एसपी मोहम्मद अर्शी ने बताया कि जिला पुलिस को लगातार सूचना मिल रही थी, कि अंतर राज्यीय कुख्यात सरगना जल्ला फिरोज और कलीम गिरोह ने आपस में सामंजस्य स्थापित कर किसी बड़ी घटना को अंजाम देने की योजना है। एसपी के निर्देश पर टीम का गठन कर दोनों गिरोह के प्लान को डीकोड करने का निर्देश दिया गया। इसी क्रम में गुप्त सूचना के आधार पर छापेमारी करते हुए आदित्यपुर इलाके के मुस्लिम बस्ती एच रोड से सरगना जल्ला फिरोज और कलीम को एक मोटरसाइकिल से जाने के क्रम में दबोचा गया, इनके पास से लोडेड दो पिस्टल और कई राउंड जिंदा कारतूस बरामद किया। जिनकी निशानदेही पर मोहम्मद इरशाद, मोहम्मद दानिश और मोहम्मद को कपाली के डेमडूबी इलाके से गिरफ्तार किया गया। इनके पास से भी दो देसी कट्टा पुलिस ने बरामद किया है। पुलिस ने इनके तीन मोटरसाइकिल भी जप्त किए हैं।

See also  आदित्यपुर : कुम्भकार समिति गम्हरिया ने अखान जात्रा पर घोड़ा बाबा मंदिर में मनाया वार्षिकोत्सव, पूजा अर्चना करने दूर दूर से आए लोग

एसपी मोहम्मद अर्शी ने गिरोह के प्लान को डी- कोड करने और अपराधियों के गिरफ्तारी में महत्वपूर्ण भूमिका निभाने वाले पुलिसकर्मियों को 25 हजार रुपए पुरस्कार दिए जाने की घोषणा की है। साथ ही डीजीपी से इन्हें प्रशस्ति पत्र दिए जाने की अनुशंसा किए जाने की बात उन्होंने कही।

एसपी ने जानकारी दी कि दोनों गिरोह लॉक डाउन के दौरान आपस में मिल गए थे और किसी बड़ी घटना को अंजाम देने की योजना बना रहे थे। उन्होंने बताया कि इनकी मंशा किसी नेता सामाजिक कार्यकर्ता या उद्यमी की हत्या करने की थी। फिलहाल उन्होंने किसी के नाम का खुलासा नहीं किया है। उन्होंने बताया कि गिरोह के और भी सदस्य हैं जिनकी तलाश की जा रही है। फिलहाल जिला पुलिस के लिए इसे बड़ी कामयाबी के रूप में देखी जा रही है। वैसे एक लंबे अरसे के बाद इतने बड़े गैंग का खुलासा हुआ है।

Thanks for your Feedback!

You may have missed