तस्करी के लिए लेकर जा रहे 40 जोड़ी बैल कुचाई से बरामद
सरायकेला । झारखंड पुलिस भले ही यह दावा करे कि गौ तस्करों पर नकेल कसने का काम किया जा रहा है, लेकिन ऐसा बिल्कुल ही नहीं है. आज भी गौ तस्करी पुलिस की मिली-भगत से हो रही है. कुछ इसी तरह के एक मामले का खुलासा कुचाई थाना क्षेत्र से हुआ है. इस छापेमारी के लिए एसपी मुकेश कुमार लुणायत ने एसटीएफ की टीम लगाया था. टीम ने जब सफलता पा ली तब घटना की जानकारी कुचाई पुलिस को दी थी.
घटना के समय एसटीएफ को पशु तस्कर हाथ नहीं लग सके. बताया जा रहा है कि पुलिस की कार्रवाई की भनक लगते ही पशु तस्कर फरार होने में सफल हो गये थे. अंत में टीम की ओर से कुल 40 जोड़ी बैल को बरामद किया गया और स्थानीय पुलिस के सुपुर्द कर दिया गया. अब पुलिस मामले दर्ज कर आगे की कार्रवाई कर रही है.