न्यूवोको सीमेंट कंपनी में 4 साल का ग्रेड रिविजन समझौता, कर्मचारियों को मिला औसतन 13,500 रुपये प्रतिमाह वेतनवृद्धि का तोहफा…



लोक आलोक सेंट्रल डेस्क:जमशेदपुर के जोजोबेड़ा स्थित सीमेंट कंपनी न्यूवोको विस्टॉस कॉर्प लिमिटेड (पूर्व नाम: लॉफार्ज) में मंगलवार की शाम कर्मचारियों के लिए बड़ी खुशखबरी आई। कंपनी प्रबंधन और जेसीपी इम्प्लाइज यूनियन के बीच चार साल के लिए ग्रेड रिविजन पर ऐतिहासिक समझौता हुआ है। इस समझौते से कंपनी के लगभग 80 कर्मचारियों को औसतन 13,500 रुपये प्रतिमाह वेतनवृद्धि का लाभ मिलेगा।


यह नया वेतन समझौता 1 जनवरी 2024 से प्रभावी होगा और 31 दिसंबर 2027 तक मान्य रहेगा। गौरतलब है कि कर्मचारियों का वेतन समझौता 1 जनवरी 2024 से लंबित था, जिसे अब लागू कर दिया गया है।
समझौते के तहत कई वित्तीय लाभ भी तय किए गए हैं –
- औसतन 13,500 रुपये प्रतिमाह वेतनवृद्धि
- न्यूनतम गारंटीड बेनिफिट मूल वेतन का 12 प्रतिशत
- इंसेंटिव बोनस रिवाइज्ड बेसिक का 8 प्रतिशत
- 31 दिसंबर 2023 के बेसिक वेतन में 100% महंगाई भत्ते (DA) का विलय
- एलटीए (लीव ट्रैवल अलाउंस) में 10 हजार रुपये की बढ़ोतरी – पहले 35 हजार था, अब 45 हजार रुपये मिलेगा
- कर्मचारियों को 16 महीने का एरियर भुगतान
- लॉन्ग सर्विस अवॉर्ड की सीमा अब 40 साल तक बढ़ाई गई है
समझौते पर किन-किन ने किए हस्ताक्षर:
प्रबंधन की ओर से मैन्युफैक्चरिंग हेड ईस्ट राजू रामचंद्रन, प्लांट हेड हरि किशोर गरिकापति, वीपी एचआर अर्नब बसु, जीएम एचआर राजीव मिश्रा, आलोक बाजपेई और समीर कुमार ने समझौते पर हस्ताक्षर किए। वहीं यूनियन की ओर से अध्यक्ष राकेश्वर पांडे, डिप्टी प्रेसिडेंट विनय त्रिवेदी, वाइस प्रेसिडेंट संजीव श्रीवास्तव, कोषाध्यक्ष संजीव सिंह, विजय देव, एनवी थापा और रणवीर कर्मकार ने हस्ताक्षर किए।
यह समझौता न केवल कर्मचारियों के आर्थिक हितों को मजबूत करता है, बल्कि कंपनी और यूनियन के बीच बेहतर सामंजस्य का भी प्रतीक है।
