मानगो में पूजा दुकान से प्लान वे में कर ली सवा चार लाख की चोरी


जमशेदपुर । शहर के मानगो थाना क्षेत्र के मानगो बाजार में अशोक कुमार की पूजा दुकान से प्लान वे में नकद 4.15 लाख रुपये की चोरी शनिवार की देर रात कर ली गई. घटना को जिस तरह से अंजाम दिया गया है उसके हिसाब से दुकान मालिक को लग रहा है कि किसी जानकारा का ही इसमें हाथ हो सकता है. सूचना पर पुलिस पहुंची और मामले की जांच कर रही है. दुकान मालिक अशोक कुमार ने बताया कि उन्होंने रात को 9 बजे अपनी दुकान को बंद किया था. इसके बाद सुबह 8 बजे जब दुकान पर पहुंचे तब देखा किदुकान का ताला खुला हुआ है. दुकान के भीतर से सिर्फ नकद 4 लाख रुपये की ही चोरी हुई है. अगर चोरों ने घटना को अंजाम दिया होता तब वे दुकान के भीतर से सामान लेकर भी जा सकते थे.


अशोक कुमार का कहना है कि होली को लेकर उन्होंने रुपये इकट्ठा किया था. रुपये को आज ही महाजन को देना था. चोरी गई नकदी में पड़ोस के एक दुकानदार का भी था. घटना के बाद पुलिस ने दुकान के तीन स्टॉफ आर्यन, शुभम और सोहन से पूछताछ कर रही है. पुलिस को लग रहा है कि घटना में अगर तीनों की मिली भगत होगी तब ये राज खोल सकते हैं. पुलिस अभी मामले की जांच कर रही है.
