डुमरिया स्वास्थ्य केन्द्र में दिव्यांगजनों के लिए आयोजित कैम्प में 330 लोग हुए शामिल, जांचोपरांत 260 योग्य दिव्यांगजनों को उपलब्ध कराया गया दिव्यांगता प्रमाण पत्र

Advertisements
Advertisements

▪️30 अप्रैल को गांधी मैदान, मानगो में आयोजित किया जाएगा कैम्प, ज्यादा से ज्यादा की संख्या में दिव्यांगजनों से भाग लेने की अपील

Advertisements
Advertisements

▪️वैसे दिव्यांगजन जिनका दिव्यांगता प्रमाण पत्र expired हो चुका है वे भी शिविर में आकर अपना प्रमाण पत्र नवीकरण करा सकते हैं… श्रीमती विजया जाधव, जिला उपायुक्त
जमशेदपुर (संवाददाता ):-जिला उपायुक्त श्रीमती विजया जाधव के निर्देशानुसार आज डुमरिया स्वास्थ्य केन्द्र में दिव्यांगजनों के लिए कैम्प आयोजित किया गया। गौरतलब है कि 21-30 अप्रैल तक संचालित किए जा रहे इस अभियान के तहत जिले के शत प्रतिशत दिव्यांगजनों को चिन्हित कर उन्हें दिव्यांगता प्रमाण पत्र उपलब्ध कराने का प्रयास है । डुमरिया में आयोजित कैम्प में शामिल दिव्यांगजनों की चिकित्सीय जांच के उपरांत कुल 260 को दिव्यांगता प्रमाण पत्र निर्गत किया जिसमें 34 मानसिक रोग, 58 ईएनटी, 62 नेत्र संबंधी समस्या तथा 112 आर्थों के शामिल हैं।

जिला उपायुक्त श्रीमती विजया जाधव द्वारा दिनांक 30 अप्रैल को शहरी क्षेत्र स्थित गांधी मैदान, मानगो में आयोजित होने वाले कैम्प में दिव्यांगजनों से बढ़-चढ़कर हिस्सा लेने की अपील की गई है। उन्होने बताया कि शिविर के माध्यम से नए प्रमाण निर्गत करने के साथ-साथ वैसे दिव्यांगजन जिनका पूर्व में बना हुआ दिव्यांगता प्रमाण पत्र expired हो चुका है वे भी शिविर में आकर अपना प्रमाण पत्र नवीकरण करा सकते हैं । जिला उपायुक्त द्वारा कैम्प के संबंध में व्यापक प्रचार-प्रसार करने के निर्देश नगर निकाय पदाधिकारियों को दिए गए हैं। उन्होने पीडीएस डीलर, आंगनबाड़ी वर्कर को भी अपने पोषक क्षेत्र अंतर्गत दिव्यांगजनों को प्रेरित करते हुए कैम्प में शामिल कराने के निर्देश दिए हैं। अनुरोध है कि शिविर में आने वाले दिव्यांगजन अपने साथ दो पासपोर्ट साईज कलर फोटोग्राफ, आधार कार्ड, राशन कार्ड की 2-2 छाया प्रति अवश्य लेकर आएं । कैम्प का आयोजन सुबह 10 बजे से दोपहर 03 बजे तक किया जाएगा ।

You may have missed