हल्दीपोखर और कोवाली बैंक में 10 सालों से पड़ा है 30 लाख रुपये

Advertisements

Advertisements

जमशेदपुर: जिले के हल्दीपोखर और कोवाली के सरकारी बैंकों में पिछले 10 सालों से 30 लाख से भी ज्यादा रुपये पड़ा हुआ है. इन रुपयों को समय पर खर्च नहीं किए जाने पर बैंक की ओर से इसे जब्त करने की भी योजना है. वहीं इसकी जानकारी पोटका बीडीओ अभय दिवेदी को मिलने पर उन्होंने फिलहाल इसपर रोक लगा दी और बैंकों को पत्र भेजकर इसकी जांच भी करवा रहे हैं. बैंकों में करीब 95 खाता है जिसमें 30 लाख रुपये पड़ा हुआ है. इस रुपये का उपयोग ग्रामसभा को मजबूत करने और शिक्षा को लेकर लोगों के के बीच जागरूकता फैलाना था. बावजूद 10 सालों के बाद भी इस दिशा में किसी तरह की पहल नहीं क गई.
Advertisements

