इनर व्हील क्लब ऑफ जमशेदपुर वेस्ट के द्वारा 3 दिवसीय वार्षिक प्रर्दशनी सह इनर व्हील हाट का किया गया आयोजन

0
Advertisements

जमशेदपुर: इनर व्हील क्लब ऑफ जमशेदपुर वेस्ट के द्वारा 3 दिवसीय 24,25 एवं 26 मार्च 2023 को वार्षिक प्रर्दशनी सह इनर व्हील हाट का आयोजन किया गया । दिनांक 24 मार्च 2023 को बंगाल कल्ब साकची में इस प्रर्दशनी का उद्घाटन इनर व्हील डिस्ट्रिक्ट 325 की डिस्ट्रिक्ट चेयरमैन डॉक्टर रीता झा के द्वारा किया गया।

Advertisements

इस हाट में विभिन्न तरह के  स्टाल  लगाए गए हैं,जहाँ सभी प्रकार की साड़ियाँ, कुर्तियाँ, सूट पीस, डिज़ाइनर बैग, बेडशीट, सिरेमिक आइटम, खाद्य और पेय पदार्थ और कई अन्य अद्वितीय वस्तुएँ उपलब्ध होंगी । जमशेदपुर और देश के दूसरे अन्य जगहों से आये कारीगर एवं बुनकरों द्वारा अपने स्टाल में तरह तरह के सामानों को प्रदर्शित किया गया । इस हाट मे कई जरूरतमंद उद्यमि महिलाओ को अपने स्टाल लगाने का अवसर दिया गया ।इस प्रदर्शनी के जरिए कई महिलाओं को अपना स्वरोजगार को बढ़ावा देने का अवसर मिला है ।

कई अन्य राज्यों से सहकारी समिति के सदस्यों ने भी इस प्रदर्शनी में भाग लेने आए ।
इसमें कई महिलाओं जो अपने घर में अचार, पापड ,नमकीन आदि बना कर अपनी जीविकोपार्जन कर रहीं हैं अपने उत्पादों को प्रदर्शित किया ।
यह मेला वंचित महिलाओं की सहायता के लिए आयोजित किया जाता है। कई कुटीर उद्योग के भी स्टाल लगाए गए है जिससे लघु उद्योग को भी बढ़ावा दिया गया।  इस अवसर पर क्लब की अध्यक्ष अनन्या दत्ता  ,पूर्व अध्यक्ष अमिता सिन्हा ,अंतरा चक्रवर्ती ,पापीया चैटर्जी,निकुंज फ्रांसिस, नीलम जायसवाल, कथकली धोए,पूरबी धोष,जया चौधरी,बरनाली लहरी, एवं कई अन्य सदस्य मौजूद थे

Thanks for your Feedback!

You may have missed