जुगसलाई में ड्रग इंस्पेक्टर की छापामारी, व्‍यापारी कर रहे थे कालाबाजारी, जांंच जारी

0
Advertisements
Advertisements

जमशेदपुर : जमशेदपुर के जुगसलाई स्थित बालाजी ड्रग सर्जिकल और बालाजी ट्रेडर्स के ठिकानें पर ड्रग इंस्पेक्टर द्वारा की गयी छापामारी से हड़कंप मच गया है. इस छापामारी में इस बात का खुलासा हुआ है कि जितना कीमत में स्टॉकिस्ट को डिस्ट्रीब्यूटर को बेचना चाहिए था या दुकानदारों को बेचा जाना चाहिए था, उससे कहीं ज्यादा कीमत में सैनिटाइजर, मास्क और ग्ल्ब्स बेचा जा रहा था. ये लोग कालाबाजारी भी कर रहे थे और करा भी रहे थे. ड्रग इंस्पेक्टर कुंजबिहारी के नेतृत्व में की गयी इस छापामारी में इससे जुड़े दस्तावेज और बिलभी हाथ लगे है. जुगसलाई डिकोस्टा रोड स्थित बालाजी ड्रग सर्जिकल और बालाजी ट्रेडर्स के दफ्तर और गोदाम में इससे जुड़े दस्तावेज मिले है कि ऊंची कीमतों पर हैंड सैनिटाइजर और मास्क के साथ ग्लब्स बेचा जा रहा था. इस तरह की बिक्री कालाबाजारी कहा जाता है और यह आवश्यक वस्तु अधिनियम की धारा के तहत अपराध की श्रेणी में आता है.

Advertisements
Advertisements

इसके अलावा ऊंची कीमतों में बेचने का भी मामला बनता है और उनका ड्रग लाइसेंस तक को रद्द किया जा सकता है और गिरफ्तारी भी संभव है. अभी ड्रग इंस्पेक्टर ने बताया है कि पूरे मामले की जांच करने के बाद सुसंगत धाराओं के तहत मुकदमा दायर किया जायेगा. इसके अलावा हैंड सैनिटाइजर या मास्क की डुप्लीकेसी या गलत तरीके से तैयार तो नहीं किया गया है, इसकी भी जांच की जा रही है. इसके सैंपल को जांच के लिए कोलकाता स्थित लैब भेजा जायेगा, जहां की रिपोर्ट आने के बाद कार्रवाई की जायेगी और पता चल सकेगा कि कहीं मिलावट या गलत माल की आपूर्ति तो नहीं की जा रही थी. वैसे इस बात का भी इस छापामारी के दौरान खुलासा हुआ है कि कहीं से भी हैंड सैनिटाइजर, मास्क या ग्लब्स की कोई कमी नहीं है और सारे गोदाम भरे पड़े है. वैसे सारे सप्लाइ से जुड़े दस्तावेजों की कॉपी ले ली गयी है और अब दुकानदारों की भी जांच संभव है कि कहींकोई कालाबाजारी में संलिप्त तो नहीं है.

Thanks for your Feedback!

You may have missed