हनुमान मंदिर अखाड़ा समिति पर रामनवमी पूजन काे लेकर प्राथमिकी,समिति के महासचिव ने जताया विरोध, कोरोना के बीच रामनवमी के झंडा निकलने को लेकर हुआ केस, अखाडा के लोगो ने कहा रामनवमी का पूजा नही रुक सकता

0

अखाड़ा के महासचिव प्रकाश सहाय

Advertisements

जमशेदपुर:  रामनवमी पूजन काे लेकर  हनुमान मंदिर अखाड़ा समिति के सदस्‍यों के खिलाफ आज टेल्‍काे में प्राथमिकी दर्ज की गई है। जिस पर समिति के महासचिव  ने विरोध जताया है।  अपनी नाराजगी जताते हुए सचिव ने कहा कि ये सर्वथा अनुचित है। जब हमने नियमों को तोड़ा ही नहीं तो फिर मामला क्यों दर्ज किया गया। कमिटि के सदस्यों ने सादगी के साथ इस त्योहार को मनाया बावजूद केस दर्ज किया गया।  हनुमान मंदिर अखाड़ा समिति के महासचिव प्रकाश सहाय ने बताया कि हमारा महा अष्टमी का झंडा पूजन और अस्त्र-शस्त्र की पूजा 1972 से खड़ंगाझाड़ चौक पर होता आया है और आगे भी निरंतर होता रहेगा पूरे देश में करोना वायरस का प्रकोप को देखते हुए केंद्र सरकार के आदेश अनुसार इस पूजन में हम लोगों ने सोशल डिस्टेंसिंग का ध्यान रखते हुए कमेटी के कम से कम सदस्य ही इस पूजन में भाग लिए और सभी ने एक दूसरे से दूरी बना कर पूजा सम्पन्न किया।

Advertisements

रामनवमी की पूजा को टाला नहीं जा सकता। जिला प्रशासन द्वारा जारी सभी नियम का कमेटी ने पालन किया है।  टेल्को थाना में हम लोगों के खिलाफ 188 का केस दर्ज किया गया।  अगर पूजा करना गलत कार्य या अपराध है तो इसके लिए जेल भी जाना पड़े तो हम जायेंगे और यह पूजा हर साल होती ही रहेगी।हालाँकि इस बारे में टेल्को थाना प्रभारी ने कुछ नही कहा है . उनसे सम्पर्क करने की कोशिश की गयी लेकिन संभव नही हो सका. दूसरी ओर, जमशेदपुर समेत आसपास के इलाके में शुक्रवार को शांतिपूर्वक तरीके से बिना किसी जुलूस या तामझाम के ही विसर्जन जुलूस निकाला गया. इसमें काफी संख्या में लोगों ने हिस्सा लिया.

Thanks for your Feedback!

You may have missed