जैट के रजिस्ट्रेशन में 25 प्रतिशत का इजाफा, 98,000 आवेदकों ने भरे फॉर्म

Advertisements

Advertisements

जमशेदपुर: देश के करीब 160 बिजनेस स्कूलों में एडमिशन के लिए होने वाली जेवियर एप्टीट्यूट टेस्ट ( जैट ) आठ जनवरी को होगी. इस बार देश के युवाओं ने कैट से अधिक जैट की परीक्षा में शामिल होने के लिए फॉर्म भरा है. जैट के कन्वेनर विश्व वल्लभ के अनुसार इस बार जैट की परीक्षा में कुल 98,242 उम्मीदवारों ने आवेदन किया है. जो पिछले साल की तुलना में करीब 25 प्रतिशत अधिक है. इस बार कैट के आवेदन में भी 11 प्रतिशत आवेदकों की संख्या बढ़ी है. इस बार जैट के आवेदकों में नॉन इंजीनियर आवेदकों की संख्या अधिक बढ़ी है. कुल आवेदकों में 63.78 प्रतिशत पुरुष जबकि 36.21 प्रतिशत महिला आवेदक हैं. परीक्षा की अवधि 3 घंटे 10 मिनट की होगी.
Advertisements

Advertisements

