कौशल विकास केंद्र से बंगलुरू भेजी गई थी 22 छात्रा, दो कर रही कपड़े के मिल में काम

0
Advertisements
Advertisements
Advertisements

जमशेदपुर : मानगो के एनएच33 स्थित कौशल विकास केंद्र में शुक्रवार को अखिल झारखंड छात्र संघ ने जमकर हंगामा किया. छात्र संगठन कौशल विकास केंद्र पर छात्राओं को बेचने का आरोप लगा रहा था. इधर, सूचना पाकर मानगो पुलिस भी घटना स्थल पर पहुंची और कौशल विकास केंद्र के संचालक सुनील कुमार को हिरासत में लेकर थाने चली गई जहां सभी से पूछताछ की जा रही है. जानकारी देते हुए अखिल झारखंड छात्र संघ के हेमंत पाठक ने बताया कि बीते दिनों कौशल विकास केंद्र से 22 युवतियों को नर्सिंग की ट्रेनिंग देकर बंगलुरू भेजा गया था. वहां जाने पर दो युवतियां जिनमें बिष्टुपुर की देवकी महानंद भी शामिल है उन्हें शरीर का वजन कम होने की बात कहकर छांट दिया गया. दोनों युवतियां एक कपड़े के मिल में काम करने को मजबूर हो गई. इसी बीच जब वो अपने पीजी का किराया नहीं दे पाई तो पीजी मालिक ने उन्हें वहां से भी निकाल दिया. अब दोनों दर-दर की ठोकरें खाने को मजबूर है. देवकी ने किसी तरह अपने परिजनों को संपर्क कर मामले से अवगत कराया है. हेंमंत ने आरोप लगाया है कि उक्त कौशल विकास केंद्र में युवतियों को बेचने का काम किया जा रहा है. फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है.

Advertisements
Advertisements
See also  बोड़ाम में धू-धू कर जला किसान का मकान

Thanks for your Feedback!

You may have missed