शौच के लिए घर से बाहर निकली 20 वर्षीय युवती हाथी के चपेट मे आई

0
Advertisements
Advertisements

बोड़ाम थानांतर्गत जामबनी में शौच के लिए घर से बाहर निकली 20 वर्षीय शिवानी महतो को हाथी ने अपने चपेट में ले लिया जिससे उसका दोनो पैर जांघ के पास से टूट गई जिससे से उसकी हालत गंभीर बनी हुई है।घटना के बारे बताया जाता है कि शंकर महतो जमशेदपुर में ठेकेदारी का कार्य करता है जिसको लेकर वह भुंइयाडीह में ही रहता है जबकि पत्नी फुलेश्वर महतो अपनी बेटी और बेटा के साथ गॉव में ही रहती है बेटी बचपन से मानसिक रूप से अविकसित है रात एक बजे बेटी शौच करने के लिए घर के बाहर निकली पीछे से माँ भी निकली तब तक घर के बाहर खड़े हाथी ने शिवानी को 3 बार सूंड़ से उठाकर पटक दिया वही माँ यह देख बेहोश हो गई किसी तरह आस पास के लोगो को जानकारी हुई तो घायल को पहले माचा के PAC ले जाया गया जहां से सोमवार को बेहतर इलाज के लिए mgm अस्पताल में रेफर कर दिया जहां उसका इलाज किया जा रहा है।

Advertisements
See also  टीएसपीडीएल कर्मचारी यूनियन की कमिटी मीटिंग सम्पन्न, ग्रेड पर सकारात्मक पहल करने का निर्णय

Thanks for your Feedback!

You may have missed