महादेवशाल स्टेशन पर 18 ट्रेनों का दिया गया स्टोपेज…

0
Advertisements

झारखंड: रेलवे की ओर से श्रावणी मेला को ध्यान में रखते हुए महादेवशाल स्टेशन पर कुल 18 ट्रेनों का स्टोपेज दे दिया गया है. यह स्टोपेज 21 जुलाई से लेकर 22 अगस्त 2024 तक दिया गया है. रेलवे का कहना है कि महादेवशाल पर ट्रेनों को सिर्फ दो मिनट ही रूकने के लिए कहा गया है.

Advertisements
Advertisements
Advertisements

दुर्ग-आरा साउथ बिहार एक्सप्रेस (13287) ट्रेन का ठहराव रविवार और सोमवार को होगा. इसी तरह से आरा-दुर्ग साउथ बिहार एक्सप्रेस (13288) ट्रेन का ठहराव रविवार और सोमवार को होगा. टाटा-ईतवारी-टाटा एक्सप्रेस (18109/18110) ट्रेन का ठहराव रोजाना होगा. टाटा-बिलासपुर-टाटा एक्सप्रेस (18113/18114) ट्रेन का ठहराव रोजाना होगा.

हावड़ा-टिटलागढ़ ईस्पात एक्सप्रेस (12871) ट्रेन का ठहराव सोमवार को दिया गया है. इसी तरह से टिटलागढ़-हावड़ा एक्सप्रेस (12872) ट्रेन का ठहराव रविवार को दिया गया है. हावड़ा-टिटलागढ़-कांताबाजी एक्सप्रेस (22861) ट्रेन का ठहराव रविवार को होगा. कांताबाजी-टिटलागढ़-हावड़ा (22862) ट्रेन का ठहराव सोमवार को होगा. बादामपहाड़-राउरकेला वीकली एक्सप्रेस (18051) ट्रेन महादेवशाल स्टेशन पर रविवार को रुकेगी. राउरकेला-बादामपहाड़ वीकली एक्सप्रेस (18052) ट्रेन रविवार को ठहरेगी.

चक्रधरपुर-राउरकेला-चक्रधरपुर मेमू स्पेशल ट्रेन (08163/08164) ट्रेन का ठहराव रोजाना होगा. हावड़ा-जगदलपुर-हावड़ा संबलेश्वरी एक्सप्रेस (18005/18006) ट्रेन सोमवार और रविवार को ठहरेगी. टाटानगर-राउरकेला-टाटा मेमू स्पेशल ट्रेन (08145/08146) ट्रेन सोमवार, मंगलवार, बुधवार, गुरुवा, शुक्रवार और रविवार को रुकेगी.

See also  चित्रगुप्त पूजा समिति कदमा की आम सभा का बैठक का आयोजन, पुरानी समिति को ही अगले तीन वर्षों के लिए पुनः चुन लिया गया

Thanks for your Feedback!

You may have missed