अखिल भारत विवेकानंद युवा महामंडल द्वारा वर्चुअल माध्यम से मनाई गई 161वीं जयंती…

0
Advertisements

जमशेदपुर :- 12 जनवरी 2024 महामंडल द्‌वारा को अखिल भारत विवेकानंद युवा- वर्चुअल (online) विवेकानंद की 16वीं कार्यक्रम 10 के आइभ राति कि बजे तक चली। दिभित आदर्शों प्रकाश डालते को जागृत हुए करने माध्यम से स्वानी जन्म शहर शताब्दी मनाई गई 8 बजकर 30 मिनट से कार्यक्रम में स्वानी जी तथ्यों विचारों पर बाते संघ के सदस्यों ने युवाओं का आह्‌वान किया ।

कार्यकुम में आईआईटी खडकपुर के प्रोफेसर गौतम साहा, श्री सेनगुप्ता, श्री शुभेन्दु जुगल ,जुगल प्रधान और रामकृष्ण मिशन इंग्लिश स्कूल सिदगोड़ा के प्रिंसिपल अपूर्वा दास ने बनूंगा और बनाऊँगा यानि BE and make, चरित्र निर्माण, सामाजिक क्रियाकलापों, सहायता कार्यों, चिकित्सा कार्यों आदि में युवाओं को आगे आने के लिए प्रेरित किया।उन्होंने यह भी कहा कि स्वामी जी के सपने को आज के युवा ही पूरा कर सकते है।

Advertisements
Advertisements
See also  हाईस्कूल के बाद इंटरमीडिएट के लिए कौन सा सब्जेक्ट चुनें, आइए जानते हैं विशेषज्ञ की राय...

Thanks for your Feedback!

You may have missed