एक करोड़ के इनामी मिसिर बेसरा के मारक दस्ते के 15 सदस्यों ने किया आत्म समर्पण

Advertisements

Advertisements

चाईबासा। भाकपा (माओवादी ) नक्सली संगठन के केन्द्रीय कमेटी सदस्य और एक करोड़ के ईनामी नक्सली मिसिर बेसरा उर्फ सागर जी और पतिराम मांझी उर्फ अनल दा की टीम के सक्रिय एवं मारक दस्ता के 15 सदस्यों ने गुरुवार को चाईबासा मे पुलिस और सुरक्षा बलों के समक्ष आत्मसमर्पण कर दिया। इनमे 12 पुरुष, एक नाबालिक और दो महिलाएं शामिल हैँ। जिले भाकपा (माओवादी ) संगठन के विरूद्ध संयुक्त बलों के द्वारा लगातार संचालित नक्सल विरोधी अभियान और संगठन के आंतरिक शोषण से क्षुब्ध होकर तथा प्रत्यार्पण एवं पुनर्वास नीति से प्रभावित होकर इन लोगों ने आत्मसमर्पण किया। ये सभी कोल्हान् तथा सारंडा के सुदूर जंगल पहाड़ी क्षेत्रों के चप्पे-चप्पे की जानकारी रखने वाले हैँ।
Advertisements

