15 पार्षदों ने अविश्वास प्रस्ताव के पक्ष में किया मतदान

Advertisements
Advertisements

कोचस /रोहतास (संवाददाता ):-अविश्वास प्रस्ताव मे उपमुख्य पार्षद रुबी देवी की कुर्सी चली गई।सोमवार को अविश्वास प्रस्ताव पर चर्चा एवं मतदान के दौरान कुल 16 वार्ड पार्षदों में 15 पार्षदों ने अविश्वास प्रस्ताव के पक्ष में मतदान किया।जबकि उपमुख्य पार्षद चर्चा एवं मतदान में उपस्थित नहीं हो पाई।उपमुख्य पार्षद के विरुद्ध चार अक्तूबर को ही अविश्वास प्रस्ताव लाया गया था जिसपर सोमवार को बैठक हुई। अविश्वास प्रस्ताव पर चर्चा और मत विभाजन के लिए नगर पंचायत सभागार में विशेष बैठक बुलाई गई थी।इस दौरान उपमुख्य पार्षद के खिलाफ लाए गए अविश्वास प्रस्ताव पर चर्चा के बाद मत विभाजन में उपमुख्य पार्षद के विरुद्ध में पन्द्रह वोट पडे़।जबकि स्वयं उपमुख्य पार्षद उपस्थित नहीं हो पाई। बुलाई गई विशेष बैठक में उपस्थित कार्यपालक पदाधिकारी डा प्रियंका गुप्ता ने पुष्टि करते हुए बताया कि अविश्वास प्रस्ताव में उपमुख्य पार्षद की कुर्सी चली गई है। सभा की अध्यक्षता मुख्य पार्षद स्नेहा कुमारी ने किया।इस दौरान उपमुख्य पार्षद के विरुद्ध लाए गए अविश्वास प्रस्ताव को पढ़कर सुनाया गया। इस पर अपना पक्ष रखने लिए उपमुख्य पार्षद को पुकारा गया लेकिन वे उपस्थित नहीं हो सकी। जिसके बाद चर्चा करने के साथ ही मतदान के लिए सदस्यों से आग्रह किया गया। सदस्यों द्वारा मतदान के बाद उपमुख्य पार्षद के पक्ष में एक भी मत नहीं पड़ा ।

Advertisements
Advertisements

You may have missed