जिले मे मिले 14 नई संक्रमित मरीज, कृपया सतर्क रहे सुरक्षित रहे – उपायुक्त

0
Advertisements
Advertisements

सरायकेला (संवाददाता ):-जिला दंडाधिकारी सह उपायुक्त श्री अरवा राजकमल ने जानकारी देते हुए बताया की जिले मे आज 658 कोविड सैंपल टेस्ट (RAT, RTPCR, TRUNET ) मे 14 नए संक्रमित मरीज मिले है, उपायुक्त ने इस सम्बन्ध मे गणमान्य जिले वासियो से अपील करते हुए कोविड संक्रमण से बचाव हेतु आवश्यक ऐतिहातो के पालन करते हुए अपने एवं अपने परिवार के सदस्यों का ख्याल रखने की बात कही, इस सम्बन्ध मे उपायुक्त ने कहा की किसी भी व्यक्ति को अगर शर्दी, जुखाम, बुसार थकान, पेट मे दर्द जैसे लक्षण पाई जाती है तो वह नजदीकी स्वास्थ्य केंद्र, उप स्वास्थ्य केंद्र मे आकर कोविड टेस्ट कराए ताकि सममय संक्रमण का इलाज किया जा सके।बताते चले की आज पाए गए 14 संक्रमित मरीज मे NIT कॉलेज गम्हरिया से 13 एवं सदर अस्पताल से एक मरीज है, जिन्हे डॉक्टर्स के देखरेख मे चिकित्सीय सहायता/उपचार प्रदान की जा रही है।

Advertisements
Advertisements

Thanks for your Feedback!

You may have missed

WhatsApp us