झारखंड के 13 IPS का हुआ तबादला, जानें कौन कहाँ गए
जमशेदपुर : झारखंड सरकार ने 13 आईपीएस का तबादला किया है. वहीं दो आईपीएस को अतिरिक्त प्रभार दिया गया है. सीआईडी डीजी के पद पर पदस्थापित अनुराग गुप्ता को एसीबी डीजी का अतिरिक्त प्रभार दिया गया है. वहीं सुनील भास्कर को हजारीबाग रेंज का डीआईजी बनाया गया है. इससे संबंधित अधिसूचना बुधवार देर रात गृह कारा एवं आपदा प्रबंधन विभाग ने जारी की है.
जानें कौन कहां गये-
सीआईडी डीजी अनुराग गुप्ता को एसीबी डीजी का अतिरिक्त प्रभार दिया गया है.
एडीजी आरके मल्लिक जैप एडीजी के अतिरिक्त प्रभार में रहेंगे.
एडीजी मुख्यालय के पद पर पदस्थापित मुरारी लाल मीणा को एडीजी झारखंड ऊर्जा विकास निगम लिमिटेड के पद पर पदस्थापित किया गया.
एडीजी तदाशा मिश्रा को रेल एडीजी के पद परस्थापित किया गया.
एडीजी सुमन गुप्ता को एडीजी आधुनिकीकरण के पद पर पदस्थापित किया गया.
प्रिया दुबे को गृह रक्षा वाहिनी एवं अग्निशमन सेवा रांची के पद पर पदस्थापित किया गया.
एडीजी रेल के पद पर पदस्थापित टी कांडासामी को विशेष सचिव गृह कारा एवं आपदा प्रबंधन के पद पर पदस्थापित किया गया.
अखिलेश कुमार झा को रांची जोनल आईजी के पद पर पदस्थापित किया गया.
सुनील भास्कर को हजारीबाग रेंज के डीआईजी के पद पर प्रतिस्थापित किया गया.
बोकारो डीआईजी मयूर पटेल कन्हैयालाल को जैप डीआईजी के पद पर पदस्थापित किया गया.
पाकुड़ एसपी के पद पर पदस्थापित हरदीप पी जनार्दन को धनबाद एसपी के पद पर पदस्थापित किया गया.
प्रभात कुमार को पाकुड़ एसपी के पद पर पदस्थापित किया गया.
अरविंद कुमार सिंह को हजारीबाग एसपी के पद पर प्रतिस्थापित किया गया.
कुमार गौरव को साहिबगंज एसपी के पद पर पदस्थापित किया गया.
धनबाद एसएसपी के पद पर पदस्थापित संजीव कुमार को प्रशिक्षण पूरा करने के शर्त पर डीआईजी रैंक में प्रोन्नति देते हुए डीआईजी दुमका के पद पर पदस्थापित किया.
माइकल राज एस को बोकारो जोनल आईजी, ए विजय लक्ष्मी को आईजी ट्रेनिंग, नरेंद्र सिंह को रेल आईजी, शैलेंद्र कुमार सिन्हा को झारखंड पुलिस अकादमी हजारीबाग का निदेशक और सुदर्शन प्रसाद मंडल को आईजी सीआईडी बनाया गया है.