शिक्षक पर 12 छात्राओं ने लगाया छेड़छाड़ का आरोप…हुआ गिरफ्तार…

0
Advertisements

लोक आलोक न्यूज सेंट्रल डेस्क :- सिक्किम के सोरेंग जिले में एक सरकारी स्कूल के शिक्षक को कम से कम 12 छात्राओं से छेड़छाड़ करने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है। पुलिस ने सोमवार को यह जानकारी दी। एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि छात्राओं ने शिक्षक द्वारा छेड़छाड़ किए जाने की घटनाओं की जानकारी स्कूल प्राधिकारियों को आठ मई को दी।

Advertisements

स्कूल ने 10 मई को शिक्षक के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराई जिसमें कहा गया कि आठ से 14 साल की उम्र की 12 छात्राओं ने आरोप लगाया है कि शिक्षक लंबे समय से उनके साथ छेड़छाड़ कर रहा था। उन्होंने बताया कि प्राथमिकी के आधार पर आरोपी शिक्षक को गिरफ्तार कर लिया गया है। अधिकारी ने कहा कि यौन अपराधों से बच्चों का संरक्षण अधिनियम (पॉक्सो) के तहत मामला दर्ज किया गया है और जांच जारी है।

उन्नाव से हैरान करने वाला मामला

उत्तर प्रदेश के उन्नाव जिले के बीघापुर विकासखंड के दादामऊ में प्राथमिक विद्यालय की प्रिंसिपल का स्कूल में फेशियल कराने का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा था। स्कूल में बच्चों को पढ़ाने की जगह फेशियल कराने वाली प्रिसिंपल का नाम संगीता सिंह है।

संगीता द्वारा फेशियल कराए जाने का वीडियो एक दूसरी टीचर ने वायरल कर दिया था, जिसकी वजह से संगीता ने उससे मारपीट की थी और उसे दांतों से काटकर जख्मी कर दिया था। जख्मी शिक्षिका ने मामले की शिकायत बीघापुर कोतवाली में की थी। पुलिस केस दर्ज कर मामले की जांच कर रही है।

Thanks for your Feedback!

You may have missed