मानगो में दवा की दुकान में हो गयी 10 हजार की पॉकेटमारी
Advertisements
जमशेदपुर : शहर के मानगो की ओर से दवाइ की दुकान में दवाई खरीदने के लिये गये व्यक्ति की शनिवार की दोपहर को पॉकेटमारी हो गयी. दवाइ लेने के बाद जब व्यक्ति ने जेब में हाथ डाला तब देखा कि रुपये ही गायब है. इसके बाद वे सीधे मानगो थाने पर पहुंचे और घटना की लिखित शिकायत की.
Advertisements
कपाली रोड के रहनेवाले हैं भुक्तभोगी
भुक्तभोगी के बारे में बताया गया है कि उनका नाम मुजीउल्ला खान है और वे कपाली रोड जाकिरनगर के रहनेवाले हैं. घटना डिस्कार्ट मेडिकल की है. भुक्तभोगी का कहना है कि उनकी जेब में 10 हजार रुपये थे. वे दवा खरीदने के लिये डिस्कार्ट मेडिकल की दुकान में गये हुये थे. शिकायत मिलने के बाद पुलिस मामले की जाच कर रही है.