कपाली में होली मनाने के लिए 10 हजार मांगी रंगदारी, नही देने पर बुरी तरह से पीटा, 10 हजार रुपये और चेन लूटकर भागे बदमाश



कपाली। सरायकेला-खरसावां जिले के कपाली पुड़ीसिल्ली में होली के लिए रंगदारी नहीं देने पर ईंट-गुट्टी सप्लाइ का काम करने वाले ठेकेदार को बुरी-तरह से मारा पीटा गया. इस दौरान उससे नकद 10 हजार रुपये और एक सोने की चेन गले से बदमाशों ने लूट की. साथ में सभी ने मिलकर क्रेटा कार क भी क्षतिग्रस्त कर दिया. घटना के बाद ठेकेदार ने अपना ईलाज एमजीएम अस्पताल में कराया. ठेकेदार ने कहा कि उसके साथ गाली-गलौज की भी की और बुरी-तरह से मारा-पीटा भी गया है.
घटना का भुक्तभोगी ठेकेदार अफरोज आलम कपाली के अलीबाग का रहने वाला है. उसने बताया कि वह साइट पर मजदूरों को पैसा देने के लिए जा रहा था. इस बीच आधा दर्जन से भी ज्यादा की संख्या में बदमाशों ने सड़क को घेरकर कार रोकने के लिए रहा. कार रोकते ही 10 हजार की रंगदारी मांगी. ठेकेदार ने रुपये देने से आनाकानी की तब सभी ने मिलकर उसकी पिटाई कर दी. सिर भी फोड़ दिया. बाद में घटना की जानकारी पाकर कपाली पुलिस पहुंची और ठेकेदार को बचाने का काम किया. फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है. बदमाशों के बारे में भुक्तभोगी ने कहा कि वह चेहरा से आरोपियों को पहचानता है.


