दिव्यांगजनों के लिए संचालित 10 दिवसीय कैम्प आज संपन्न, गांधी मैदान, मानगो में आयोजित अंतिम शिविर में 223 लोगों को जांचोपरांत दिया गया दिव्यांगता प्रमाण पत्र
10 दिनों तक चले अभियान में 1647 दिव्यांगजन हुए शामिल, सभी का UDID कार्ड बनाया जाएगा
UDID(Unique Disability ID Card)बहुउद्देशीय स्मार्ट कार्ड होगा इससे दिव्यांगों को किसी प्रकार के अन्य प्रमाण पत्र साथ में नहीं रखना पड़ेगा
25 मार्च से 30 अप्रैल तक चलाये गए विशेष अभियान के तहत जिले में 2551 दिव्यांगजनों को उपलब्ध कराया गया प्रमाण पत्र
जमशेदपुर (संवाददाता ):-जिला उपायुक्त श्रीमती विजया जाधव के निर्देशानुसार जिले में पिछले 10 दिनों से चलाए जा रहे दिव्यांगजनों का विशेष कैम्प आज संपन्न हुआ। अभियान के अंतिम दिन गांधी मैदान, मानगो में आयोजित शिविर में 500 से ज्यादा लोग शामिल हुए जिसमें जांचोपरांत 223 योग्य लोगों को दिव्यांगता प्रमाण पत्र प्रदान किया गया जिसमें मानसिक रोग के 60, ईएनटी 62, नेत्र संबंधी समस्या 30 तथा ऑर्थों के 71 शामिल हैं।
गौरतलब है कि 21 मार्च से शुरू इस अभियान के तहत सभी प्रखंड मुख्यालयों एवं आज शहरी क्षेत्र में कैम्प आयोजित किया गया जिसमें कुल 1647 दिव्यांगजनों को मेडिकल जांच के उपरांत दिव्यांगता प्रमाण पत्र दिया गया । वहीं 24 मार्च से अबतक संचालित कैम्प में जिले के 2551 दिव्यांगजनों को प्रमाण पत्र दिया गया जिनका UDID कार्ड बनाने की अग्रेत्तर कार्रवाई की जाएगी। यूडीआईडी कार्ड बन जाने से दिव्यांगों को कई लाभ होंगे। किसी दिव्यांग से संबंधित सभी जानकारी एक यूनिक आईडी कार्ड (Unique Disability ID Card) में होगी। यह एक बहुउद्देशीय स्मार्ट कार्ड होगा इससे दिव्यांगों को किसी प्रकार का प्रमाण पत्र लेकर नहीं घूमना पड़ेगा। UDID कार्ड भविष्य में विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं का लाभ उठाने के लिए दिव्यांगों के सत्यापन का एकल दस्तावेज होगा। यूनिक आईडी फॉर परसन्स विद डिसेबलिटीज’ (UDID) सरकार की एक कोशिश है ताकि देश में दिव्यांगजनों का एक डेटाबेस तैयार किया जा सके तथा इस आधार पर उन्हें सरकारी योजनाओं में शामिल कर लाभ दी जा सके ।