सपा सरकार में बना 10 करोड़ का अस्पताल, आज लटका है ताला !!

0
Advertisements

सहारनपुर: सहारनपुर जनपद में बड़गांव क्षेत्र के जड़ौदा पांडा में सपा शासन काल में 10 करोड़ रुपये की लागत से बना 30 बेड का सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र चिकित्सकों के अभाव में रोगियों को उपचार नहीं दे पा रहा है। यहां तैनात एकमात्र फार्मासिस्ट का भी स्थानांतरण होने से अस्पताल की इमारत पर ताला लटक गया है।

Advertisements

इस सीएचसी पर आज तक चिकित्सक की तैनाती नहीं हो सकी है। स्वास्थ्य विभाग इसे केवल एक फार्मासिस्ट के सहारे चला रहा था, लेकिन शासन की तबादला नीति के कारण एक माह पूर्व यहां तैनात फार्मासिस्ट का भी तबादला हो गया। नए फार्मासिस्ट की अभी तक तैनाती नहीं हो सकी है। ऐसे में अस्पताल की इमारत पर ताला पड़ा है। यहां उपचार को आने वाले रोगियों को भटकना पड़ रहा है। ग्रामीणों का कहना है कि मामूली बीमारी के उपचार के लिए भी रोगियों को देवबंद या नानौता सीएचसी की दौड़ लगानी पड़ती है। इमरजेंसी होने पर उन्हें सहारनपुर या मुजफ्फरनगर जाना पड़ रहा है। उन्होंने चिकित्सकों की तैनाती कराने की मांग की है।

उधर, सीएमओ सहारनपुर संजीव मांगलिक का कहना है कि जिले में चिकित्सकों की कमी है। इसके अतिरिक्त जिस चिकित्सक की ड्यूटी इस सीएचसी में लगाते हैं, वह ग्रामीण क्षेत्र होने के कारण वहां नहीं जाता है। उन्होंने बताया कि स्थानांतरित फार्मासिस्ट की जगह नए की तैनाती जल्द ही कर दी जाएगी। चिकित्सकों के उपलब्ध होते ही सीएचसी पर चिकित्सक भी तैनात कर दिए जाएंगे।

Thanks for your Feedback!

You may have missed