रांची में बस पलटने से 10-12 बच्चे घायल, सभी बच्चों को नजदीकी अस्पताल पहुंचाया गया

Advertisements

Advertisements

रांची: रांची के मांडर में स्कूल बस पलटी, बस पलटने से उस पर सवार करीब 10-12 बच्चे घायल, दुर्घटना के बाद स्थानीय लोगों की मदद से घायल सभी बच्चों को नजदीकी अस्पताल पहुंचाया गया, जहां उनका इलाज किया गया है, जानकारी के अनुसार सभी बच्चे सुरक्षित है।
Advertisements

Advertisements

जानकारी के मुताबिक, संत मारियस स्कूल की बस बच्चों को लेकर स्कूल की ओर जा रही थी. इस दौरान एक मोड़ की वजह से बस अनियंत्रित होकर रोड के किनारे स्थित एक खेत में पलट गयी. इसके बाद बच्चों की चीख पुकार मच गयी. घटना की जानकारी स्थानीय लोगों ने पुलिस को दी. सूचना मिलने के बाद पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और वहीं पर मौजूद भीड़ के साथ मिलकर बस का शीशा तोड़ा. इसके बाद बच्चों को बाहर निकाला गया.
