जिला परिषद प्रत्याशी पूजा रानी सीट ने किया दौरा
Advertisements
बहरागोड़ा (संवाददाता ):- बहरागोड़ा प्रखंड क्षेत्र के अंश 27 के जिला परिषद प्रत्याशी पूजा रानी सीट ने चुनाव प्रभारी आदित्य प्रधान के नेतृत्व में तूफानी दौरा किया. दौरे के क्रम में पूजा रानी सीट ने मतदाताओं को अपने पक्ष में वोट करने की अपील की. उन्होंने अपील किया कि गांव के विकास के लिए योग्य उम्मीदवार का चयन करें. ताकि मूलभूत सुविधा को उपलब्ध करा सके. आपकी घर की बेटी बनकर हमेशा सेवा के लिए तत्पर रहूंगा. मौके पर प्रभारी आदित्य प्रधान, जितेंद्र ओझा,झुना सोम,जगदीश साहू,राज कुमार पैड़ा,बिल्लू मन्ना, ततन पाल,अनु राणा,पापू आदि समेत कई लोग शामिल थे.
Advertisements