ठंड के मौसम में कुछ राहत देने का प्रयास किया, जिला परिषद पार्वती मुंडा ने
Advertisements
जमशेदपुर : जमशेदपुर प्रखंड में पश्चिम घाघीडीह ग्राम मतलाडीह पंचायत भवन में बेसहारा, विधवा एवं बुजुर्ग ग्रामीण महिलाओं को, जिला परिषद पार्वती मुंडा ने कंबल वितरण कर, लोगों से संवाद किया तथा इस ठंड के मौसम में कुछ राहत देने का प्रयास किया. जिसमें समाजसेवी राजू सिंह, नूना हेंब्रोम गणेश हेंब्रम, समाजसेवी उमेश सिंह ग्रामवासी सुकलाल समाज राजू तीयू राजू तिउ, सागर शुद्धता, सुखलाल समद, गोनो उग्रसंडी, राहुल ताऊ, अजय सिद्धू, नौरी उग्रसंडी, संजय समद आदि मौजूद रहे.
Advertisements