अज्ञात बाहन की टक्कर होने से बाइक पर सवार यूबक का मौत

Advertisements

बहरागोड़ा (संवाददाता ) :- बहरागोड़ा प्रखंड अंतर्गत मानुसमुड़िया के सिजुआ बांध के समीप अज्ञात बाहन की टक्कर होने से बाइक पर सवार यूबक का मौत हो गया है.जानकारी के अनुसार चंडी बारीक (35) नमक यूबक मेला देखने के लिए पकलो गॉव गया था.वहां से लौटते समय सिजुआ बांध के समीप अज्ञात बाहन टक्कर मार देने से गिर गया था.आनन फानन में लोगों ने 108 नंबर पर कॉल करके एंबुलेंस बुलाकर चाकुलिया हॉस्पिटल ले गये. लेकिन रास्ते पर ही उनकी मौत हो गई. बताया गया कि बाइक सवार हेलमेट नहीं लगाए था. युवक की मौत से परिवार वालों में कोहराम मचा हुआ है.मृतक राजमिस्त्री का काम करके अपना परिवार का गुजर बसर करते थे. मृतक के एक 10 साल की बेटी व एक 7 का बेटा है.सूचना पा कर पुलिस आ कर जांच मैं जुटी हुई है.मानुसमुड़िया में मोके पर जिला परिषद अर्जुन पूर्ति,नंद किशोर गिरी,बिदेश गोप,कमल कांत सिंह,राम मुर्मु आदि उपस्थित थे.

Advertisements

विधायक समीर मोहंती अस्पताल पहुंचकर घटना की पूरी जानकारी ली. विधायक ने मृतक के परिजनों से मुलाकात कर सांत्वना देते हुए परिजनों का ढांढस बंधाया. साथ ही परिजनों से मुलाकात कर हर संभव सहयोग करने का आश्वासन दिया.

See also  आदित्यपुर : संतमत सत्संग का 33वां जिला वार्षिक अधिवेशन 15-16 जनवरी को

You may have missed