युवा आक्रोश रैली : पुलिस द्वारा कलर केमिकल बम हमले में पूर्व जिलाध्यक्ष दिनेश कुमार बाल-बाल बचे, जूते और कपड़े खराब, हल्की चोटें आई…

0
Advertisements
Advertisements

झारखंड:भाजपा नेता दिनेश कुमार ने आरोप लगाया है कि उनपर युवा आक्रोश रैली के दौरान राँची प्रशासन द्वारा पर कलर केमिकल बम और मिर्ची स्प्रे से हमला किया गया है, जिसमें उनके जूते और कपड़े खराब हो गए हैं तथा आँखों में तेज़ जलन है। उन्होंने कहा कि बम उनके पैर के पास फटा था, जिससे उनके जूते नष्ट हो गए और कपड़ों पर केमिकल के धब्बे लग गए हैं।

Advertisements

दिनेश कुमार ने बताया कि हमले में उनके पैर में जलन हुई है और अगर केमिकल शरीर के अन्य हिस्सों में लगता तो गंभीर परिणाम हो सकते थे। उन्होंने इस हमले की निंदा की और आरोप लगाया कि यह हमला संविधान और लोकतांत्रिक अधिकारों पर कारित हमला है तथा युवाओं की आवाज को दबाने के लिए किया गया है।

See also  एनआईटी जमशेदपुर में छात्रों के लिए मानसिक स्वास्थ्य पर संवाद आयोजित

Thanks for your Feedback!

You may have missed