बागबेड़ा में युवक ने लगायी फांसी
Advertisements
जमशेदपुर : बागबेड़ा के हरहरगुट्टू इलाके से फांसी लगाकर आत्महत्या करने का एक मामला शुक्रवार को सामने आया है. घरेलु विवाद को लेकर दीपक साहू (24) ने प्रधानटोला गोदाम में घटना को अंजाम दिया है. घटना की जानकारी परिवार के लोगों को शुक्रवार की सुबह हुई थी. इसके बाद परिवार के लोग पहुंचे. बताया जा रहा है कि दीपक का घर के किसी सदस्य के साथ झगड़ा हुआ था. इसके बाद वह घर से निकलकर गुरुवार की शाम सीधे गोदाम चला गया था. घटना के बाद पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है. पुलिस कारणों का भी पता लगाने की कोशिश कर रही है. वहीं शव का पंचनामा बनाने के बाद पोस्टमार्टम के लिए भी भेज दिया गया है.
Advertisements