जी. आर. डी. इग्लिश स्कूल में कलाकार केंद्र के द्वारा एक चित्रांकन प्रतियोगिता आयोजित…

0
Advertisements
Advertisements

जमशेदपुर – जुगसलाई गौरी-शंकर रोड, जी. आर. डी. इग्लिश स्कूल में कलाकार केंद्र के द्वारा एक चित्रांकन प्रतियोगिता का आयोजन किया गया जिसमें कक्षा एल. के.जी. से नौवी के छात्र – छात्राओ ने हिस्सा लिया। कार्यक्रम को सफल बनाने में विद्यालय के कमेटी मेम्बर- रतन सिंह , सुखवंत सिंह , कुलवंत सर ने अपना योगदान दिया एवं विद्यालय की प्रिसिंपल बबली दत्ता ने भी अपना योगदान दिया।इसके अलावा विद्यालय के कलाकार केंद्र के सर रीतम नंदी , समीता , राजदीप , पिंकी , नमीता, सरती, हरनीश , जगजीत , प्रभा , निर्मला इन शिक्षक शिक्षिकाओ ने अपना विशेष योगदान दिया।इस प्रतियोगिता में 170 से ज्यादा छात्र छात्राओं ने भाग लिया। कमेटी के तरफ से इस तरह के कार्यक्रम का आयेजन आगे भी करने की बात कही गयी ताकि विद्यालय का नाम और आगे बढ़े । कलाकार के संस्थापक रीतम नंदी ने कहा हमारी ये नई शाखा में अगले सप्ताह से चित्रकला की कक्षाये शुरू हो जाएगी और आगे भी ऐसी प्रतियोगिता हमलोग करते रहेंगे।

Advertisements
See also  टाटानगर से गुजरने वाली ट्रेनों की रद्दीकरण जारी, सफर की प्लानिंग हुई मुश्किल...

Thanks for your Feedback!

You may have missed