करीम सिटी कॉलेज के यलनाज खानम का Byjus में चयन

Advertisements
Advertisements

जमशेदपुर :- करीम सिटी कॉलेज में Byjus कंपनी ने कैमपस सिलेक्शन की प्रक्रिया अपनाते हुए यलनाज खानम का चयन किया। यलनाज खानम जूलाॅजी ऑनर्स सत्र 2018-2021 की छात्राओं है। Byjus ने इन्हें आठ लाख रुपए प्रति वर्ष के पैकेज पर बिज़नस डेवलपमेंट एसोसिएट (BDA) के पद पर नियुक्त किया। इनका कार्य स्थल मंगलौर होगा। यमनाज खानम एक साधारण परिवार की लड़की है और पढ़ने में काफी अच्छी है।
इस अवसर पर कॉलेज के प्राचार्य डॉक्टर मोहम्मद रियाज ने अपार प्रसन्नता व्यक्त की और अपनी छात्रा को आशीर्वाद देते हुए यह कहा कि हमें अपने बच्चों पर भरोसा है और इनकी कामयाबी ही हमारे महाविद्यालय की कामयाबी है। हमारी इच्छा है कि हमारे महाविद्यालय में पढ़ने वाले योग्य छात्र-छात्राएं इसी तरह जीवन में सफलता प्राप्त करें।

Advertisements
Advertisements
See also  टाटा स्टील यूआईएसएल ने जमशेदपुर पब्लिक स्कूल, बारीडीह में 50 किलोवाट क्षमता की रूफटॉप सोलर प्रणाली का किया उद्घाटन 

You may have missed