देवघर में शुरू हुआ विश्वप्रसिद्ध श्रावणी मेला, मंत्री बादल पत्रलेख ने किया उद्घाटन

0
Advertisements

Jharkhand Deoghar Shravani Mela 2023 : झारखंड के देवघर में श्रावणी मेला  शुरू हो चुका है. ये देश के सबसे बड़े मेलों में से एक है. श्रावण मास शुरू होने के साथ कांवड़ यात्रा भी शुरू हो गई है. इसके तहत कावंड़िए बिहार के सुल्तानगंज से गंगाजल भरकर 105 किलोमीटर करी दूरी तय कर देवघर के बैद्यनाथ धाम पहुंचेंगे, जो 12 ज्योर्तिलिंगों में से एक है. ये मेला इस बार दो महीने तक चलेगा.

Advertisements

देवघर के बैद्यनाथ धाम में वर्ष भर शिवभक्तों की भीड़ लगी रहती है लेकिन सावन महीने में ये पूरा क्षेत्र केसरिया पहने शिवभक्तों से पट जाता है. भगवान भेालेनाथ के भक्त 105 किलोमीटर दूर बिहार के भागलपुर के सुल्तानगंज में बह रही उत्तर वाहिनी गंगा से जल भरकर कांवड़ लिए पैदल यात्रा करते हुए यहां आते हैं और बाबा का जलाभिषेक करते हैं. इस लंबी दूरी में कांवड़ियों के लिए कई पड़ाव हैं. इन पड़ाव स्थलों पर कांवड़ियों के विश्राम के लिए विभिन्न सुविधाओं से युक्त सरकार की तरफ से और गैर सरकारी संस्थाओं की ओर से पंडाल लगाए गए हैं.

 

See also  आदित्यपुर : राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह : अब बिना हेलमेट एवं बिना सीटबेल्ट वालों को नहीं मिलेगा पेट्रोल- डीजल - जिला परिवहन पदाधिकारी

Thanks for your Feedback!

You may have missed