जमशेदपुर महिला विश्वविद्यालय में मनाया गया विश्व स्तनपान सप्ताह 2023

0
Advertisements
Advertisements
Advertisements

जमशेदपुर: जमशेदपुर महिला विश्वविद्यालय के गृह विज्ञान एवं क्लीनिकल न्यूट्रीशन एवं डाइटेटिक विभाग के संयुक्त तत्वावधान में विश्व स्तनपान सप्ताह 2023 के समापन समारोह का आयोजन किया गया. समापन सत्र में मुख्य अतिथि माननीय कुलपति प्रो.डॉ अंजिला गुप्ता ,जमशेदपुर महिला विश्वविद्यालय ने अपने समापन संदेश में विभाग को बधाई देते हुए जागरूकता कार्यक्रमों को भविष्य में भी जारी रखने का निर्देश दिया l स्तनपान सप्ताह में आयोजित प्रतियोगिताओं में सफल छात्राओं को उन्होंने पदक एवं प्रशस्ति पत्र प्रदान किया l कार्यक्रम के प्रारंभ में गृह विज्ञान विभागाध्यक्ष डॉ रमा सुब्रमण्यम ने मुख्य अतिथि का स्वागत श्रीफल देकर किया और अपने स्वागत संदेश में उन्होंने विश्व स्तनपान सप्ताह के दौरान आयोजित किए गए प्रतियोगिताओं का विवरण प्रस्तुत किया l उन्होंने बताया की क्विज, निबंध ,स्लोगन एवं एक्सेंट फोर प्रतियोगिता में 120 छात्राओं ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया lउन्होंने आगे यह भी बताया सप्ताह के दौरान यूनाइटेड किंगडम, बर्मिंघम से डॉ उपासना ने छात्राओं को कामकाजी महिलाओं में स्तनपान को सक्षम बनाने के लिए अनेक उपाय बताएं l कार्यक्रम का सफल संचालन गृह विज्ञान विभाग से डॉ डी पुष्प लता एवं सीएनडी विभाग से श्रीमती संचिता गुहा ने संयुक्त रूप से किया lकार्यक्रम में विश्वविद्यालय की डीएसडब्ल्यू डॉ किश्वर आरा प्रॉक्टर, डॉ सुधीर कुमार साहू, वित्त पदाधिकारी डॉ जावेद अहमद , डी ओ डॉ सलोमी कुजूर,आइक्यूएसी डायरेक्टर डॉ रत्ना मित्रा , डीन वाणिज्य संकाय डॉ दीपा शरण ,डॉ ग्लोरिया पूर्ति , रिजवाना, डॉ अमृता ,डॉ शहला जबीन, डॉ अपर्णा एवं बड़ी संख्या में छात्राओं ने भाग लिया .
पुरस्कृत छात्राओं का विवरण
क्विज प्रतियोगिता –
प्रथम -फातिमा
द्वितीय- श्वेता तिवारी, नामुद सहर, प्रियंका सेनापति, निकिता सिंह

Advertisements
Advertisements

निबंध प्रतियोगिता
प्रथम- आस्था
द्वितीय- सोनम राज्, साल्वे श्रीवास्तव
तृतीय- सलोनी सिंह, सूफ़ी नाज़

See also  महालया के शुभ अवसर पर आकाशवाणी जमशेदपुर से महिषासुर मर्दिनी का होगा विशेष प्रसारण

स्लोगन प्रतियोगिता
प्रथम- अंजलि
द्वितीय- प्रीति
तृतीय- अर्चना, सुकन्या

भाषण प्रतियोगिता
प्रथम- अनमोल
द्वितीय- खुशी

Thanks for your Feedback!

You may have missed