जमशेदपुर कोऑपरेटिव कॉलेज के विमेन सेल एवं आइक्यूएसी विभाग की ओर से सशक्त नारी पर कार्यशाला का किया गया आयोजन
जमशेदपुर : जमशेदपुर कोऑपरेटिव कॉलेज के विमेन सेल एवं आइक्यूएसी विभाग की तरफ से सशक्त नारी पर कार्यशाला का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता प्राचार्य डॉ अमर सिंह द्वारा की गई। आइक्यूएसी कॉर्डिनेटर डॉ नीता सिन्हा द्वारा दीप प्रज्वलन कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया । वीमेन सेल की कोऑर्डिनेटर एवं जंतु विज्ञान की विभागाध्यक्ष डॉ स्वाति सोरेन ने महिला अधिकारों के प्रति विद्यार्थियों को जागरूक किया। डॉ शालिनी शर्मा ,असिस्टेंट प्रोफेसर, वनस्पति विज्ञान ,ने नारी सशक्तिकरण को स्थापित करने में भारतीय महिलाओं के योगदान को रेखांकित किया ।अर्थशास्त्र की विभागाध्यक्ष डॉ अंतरा कुमारी ने स्त्रियों को विशेष अधिकार के स्थान पर समान अधिकार पर बल दिया।विभिन्न प्रतिभागियों ने कार्यक्रम में नृत्य ,संगीत ,नाटक प्रस्तुत कर कार्यक्रम को सफल बनाने का कार्य किया ।डॉ संगीता कुमारी ने मंच संचालन किया। डॉ प्रियंका सिंह ने धन्यवाद ज्ञापन देकर कार्यक्रम की समाप्ति की घोषणा की। डॉ किरण दुबे, डॉ अनिता , डॉ पुष्पा सिंह, डॉ पुष्पा तिवारी, शोभा देवी, डॉ स्वाति वत्स आदि शिक्षक कार्यक्रम में उपस्थित रहें ।