रानी गुप्ता के सहयोग से वापस हुआ डॉक्टर का ढाई लाख रुपया ,

Advertisements

जमशेदपुर :- राष्ट्रीय भ्रस्टाचार नियंत्रण एवं जन कल्याण संगठन की राज्य महासचिव रानी गुप्ता के सहयोग से 6 साल पहले दिया पैसा वापस दिलाया गया । ज्ञात हो कि हनुमंत राव नामक व्यक्ति डॉ त्रिपाठी जी से ढाई लाख रुपया 6 साल पहले लिया हुआ था जिसे वो लौटाने का नाम नहीं ले रहा था और बरगालने की कोशिश करता था । इस मामले की जानकारी उन्होंने पहले भी दिया था लेकिन पैसे मिलने मे कोई सफलता हाथ न लगी । मामले की जानकारी रानी गुप्ता को तकरीबन 2 माह पहले हुई जिसके बाद बिरसानगर थाना प्रभारी के सहयोग से राशि को वापस दिलाया गया । हालांकि इसी बीच डॉ त्रिपाठी की देहांत भी हो चुकी है । इसलिए पैसे उनकी बहु के हाथ मे सौंपा गया ।  इसके लिए बिरसानगर थाना प्रभारी को सम्मानित भी किया गया ।

Advertisements
See also  टाटा-जम्मूतवी एक्सप्रेस समेत 6 ट्रेनों को रेलवे ने किया रद्द, यात्री होंगे हल्कान

You may have missed