छऊ कलाकारों की मदद करेंगे : सुखराम

0
Advertisements

चक्रधरपुर :  चक्रधरपुर के नलिता गांव में आयोजित छऊ नृत्य समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में पहुंचे विधायक सुखराम उरांव ने कहा कि वे छऊ कलाकारों की हर तरह से मदद करेंगे. छऊ नृत्य देखने के लिए गांव के लोग उमड़ पड़े थे. वहीं छऊ कलाकारों ने भी अपनी कला का प्रदर्शन से आम लोगों को मंत्र-मुग्ध करने में कोई कसर नहीं छोड़ी.

Advertisements

कार्यक्रम में ये थे उपस्थित

कार्यक्रम में मुख्य रुप से मनोज मेलगांडी, अमर सिंह बोदरा, महेश मुंडा, नटवर मुंडा, रोहित मुंडा, दीकू गागराई, उप-प्रमुख विनय प्रधान के साथ-साथ बड़ी संख्या में लोग उपस्थित थे.

See also  आदित्यपुर : आउटबोर्ड लॉजिस्टिक्स सेफ्टी टिम के द्वारा 36 वाँ नेशनल रोड सेफ्टी का हुआ आयोजन

Thanks for your Feedback!

You may have missed