Shaitaan एक्ट्रेस ज्योतिका की वापसी से क्यों चौंक गए थे पति सूर्या? बताई बॉलीवुड छोड़कर साउथ जाने की वजह…

0
Advertisements

लोक आलोक न्यूज सेंट्रल डेस्क :- ज्योतिका ने साउथ सिनेमा में अपने अभिनय के दम पर एक अलग पहचान बनाई है। वह दक्षिण सिनेमा की टॉप अभिनेत्रियों में शुमार हैं। शैतान से दो दशक बाद हिंदी सिनेमा में वापसी करने वाली ज्योतिका ने अपने करियर की शुरुआत बॉलीवुड से ही की थी। शैतान के बाद अब राजकुमार राव की श्रीकांत में नजर आ रहीं एक्ट्रेस ने बताया कि उन्होंने बॉलीवुड क्यों छोड़ा था।

Advertisements

अजय देवगन की फिल्म ‘शैतान’ से एक बार फिर बॉलीवुड का रुख करने वाली ज्योतिका साउथ सिनेमा का एक बड़ा नाम हैं। उन्होंने कुशी से लेकर धूम और मास जैसी फिल्मों से दर्शकों का दिल जीता है। हालांकि, आपको ये जानकर थोड़ी हैरानी जरूर होगी कि साउथ की इस मशहूर एक्ट्रेस ने अपने करियर की शुरुआत बॉलीवुड फिल्म से ही की थी।

हाल ही में दैनिक जागरण से खास बातचीत करते हुए हुए ज्योतिका ने बताया कि हिंदी फिल्मों से शुरुआत करने के बाद उन्होंने साउथ फिल्मों का रुख क्यों किया। इसके साथ ही उन्होंने शैतान और श्रीकांत के बारे में भी दिल खोलकर बातचीत की।

इस फिल्म से हुई थी ‘शैतान’ एक्ट्रेस ज्योतिका की शुरुआत

साउथ सिनेमा की बड़ी स्टार ज्योतिका ने साल 1997 में फिल्म इंडस्ट्री में कदम रखा था। उनकी पहली फिल्म ‘डोली सजा के रखना’ थी, जो हिंदी भाषा में बनी थी। बॉलीवुड फिल्मों से अपनी शुरुआत करने वाली ज्योतिका दो दशक के बाद वह हिंदी दर्शकों के बीच लौटी हैं।

ज्योतिका ने इतने समय तक बॉलीवुड से दूर रहने की वजह बताते हुए कहा, “मेरी पहली हिंदी फिल्म डोली सजा के रखना नहीं चली, पर दक्षिण भारतीय फिल्मों में अच्छे रोल मिले। इसलिए वहां रम गई। अब पैन इंडिया (अखिल भारतीय) फिल्मों का दौर है, उत्तर और दक्षिण भारतीय सिनेमा के बीच की दूरियां कम हो रही हैं”।

श्रीकांत में ज्योतिका ने निभाई है ये भूमिका

हमारी बायोपिक भी एक दक्षिण भारतीय नेत्रहीन उद्योगपति ‘श्रीकांत बोला’ के जीवन पर आधारित है। फिल्म में मैं उनकी शिक्षिका के रोल में हूं। मेरी एकदम शांत व सशक्त भूमिका है। फिल्म में मेरी मौजूदगी से उत्तर और दक्षिण भारतीय कलाकारों का मेल भी हो गया।

एक्ट्रेस की हिंदी फिल्मों में वापसी के निर्णय पर पति और अभिनेता सूर्या की प्रतिक्रिया कैसी थी, इस बारे में बात करते हुए श्रीकांत ने कहा, “मैंने शैतान से पहले श्रीकांत को साइन किया था। अच्छी टीम और राजकुमार राव जैसे अच्छे कलाकार के साथ काम करने का अवसर दिखा तो हां कर दिया।

हिंदी फिल्मों में वापसी के निर्णय पर पहले तो सूर्या चौंक गए, लेकिन खुश भी बहुत हुए थे। अब मैं महिला केंद्रित कहानियों को महत्व दे रही हूं। घर-परिवार संभालने वाली आम स्त्री भी सशक्त होती है। मुझे उनकी कहानियों का हिस्सा बनना है”। श्रीकांत आज सिनेमाघरों में रिलीज हो चुकी है, जिसे समीक्षकों की वाहवाही मिल रही है।

 

 

Thanks for your Feedback!

You may have missed