जमशेदपुर जिला प्रशासन एवं टाटा प्रबंधन को विशेष धर्म वालों के लिए इतना लगाव आखिर क्यों

Advertisements

जमशेदपुर (संवाददाता ):- भारतीय जनता युवा मोर्चा जमशेदपुर महानगर के जिला अध्यक्ष अमित अग्रवाल जी ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर कहा कि दोहरी मानसिकता वाला चाल नही चलेगा । झारखंड सरकार या जिला प्रशासन को मुगल सल्तनत से इतना लगाव क्यों । टाटा प्रबंधन किसके दबाव में आकर गार्डन का नाम मुगल गार्डन रखा वो किसी से छुपा नहीं हैं अगर नाम रखना था वो शहर को स्थापित करने वाले टाटा घराने में से किसी एक के नाम स्थापित करते उसे हमे कोई दिक्कत नही होती ।जिला अध्यक्ष अमित अग्रवाल ने साफ कहा गार्डन का नाम मुगल क्यों रखा गया था मुगल का नाम इतिहास में क्रूरता से लिया जाता है कही ऐसा तो नहीं शहर में अशांति फैलाने की साजिश तो नहीं चल रही है। अगर किसी भी हिंदुत्ववादी कार्यकर्ता पे मुकदमा गिरफ्तारी होती है उसपर भारतीय जनता युवा मोर्चा जमशेदपुर कार्यकर्ता चुप नही बैठेगी उसका विरोध शहर के हरेक चौक चौराहे पर विरोध करेंगे और सदन तक पहुंचाने की कार्य करेगी । जिला महामंत्री अभिमन्यु सिंह चौहान ने साफ कहा ये सरकार चादर फादर की सरकार है सिर्फ वोट के लिए विधानसभा में नमाज कक्ष आवंटन करवाती है मंत्री के इशारे पे नाम मुगल गार्डन रखा जाता है। हमारी आत्मसम्मान और आस्था पर बात आई तो हमलोग चुप बैठने वाले नही है । जिला महामंत्री सूरज ने कहा हमलोग चुप बैठने वाले नही है क्योंकि ये मामला बहुत गंभीर है हमलोग तुष्टीकरण की राजनीति नही करने देंगे एक आंख में सुरमा दूसरा आंख में काजल बर्दाश्त नहीं करेंगे ।

Advertisements
Advertisements

You may have missed